Amazon से पैसे कैसे कमाए ? 2025 के Top 10+ तरीके ( हिंदी में पूरी जानकारी )

  Amazon से पैसे कमाने कई तरीके है, जिसमे आज हम कुछ तरीके जानेंगे की Amazon से पैसे कैसे कमाए जाते है ! 

Amazon क्या है ? 

  • Amazon दुनिया की सबसे बड़ी Online Shopping ( E - Commmerce ) कंपनी है, जहा आप Internet के जरिये घर बैठे हर तरह की Product खरीद और बेच सकते है जैसे की , कपडे, Mobile, फर्नीचर, Electronics वगेरे.... 
  • Amazon की स्थापना जुलाई 1994 में Jeff Bezos ने की थी ! जिसका मुख्यालय सिएटल, वॉशिंगटन ( USA ) है, भारत इसकी शरुआत 2013 में हुई थी !
  • Amazon से आप कोई भी खरीद सकते है और  सामान बेच भी सकते है !
आज हम इस Post में जानेंगे की 
  • Amazon से पैसे कैसे कमाए जाते है ? 
  • Amazon से पैसे कमाने के कितने तरीके है ? 
  • Amazon से कितना कमाया जा सकता है ? 
  • Amazon से पैसे कौन-कौन कमा सकते है ? 
तो चलिए जानते है,

Amazon से पैसे कैसे कमाए ? 2025 के Top 10+ तरीके ( हिंदी में पूरी जानकारी )

Amazon से पैसे कमाने के कई तरीके है, जिसमे आज इस पोस्ट में, में आपको Top 10+ तरीके की जानकारी दूंगा ! जिसकी जानकारी निचे है आप उसे ध्यान से पढ़े ! आजकी इस Post में निचे दिए Topic के बारे में विस्तार से जानेंगे, 

  • 1. Amazon Affiliate Marketing से कमाई !
  • 2. Amazon पर सामान बेचकर / Amazon Seller बनकर !
  • 3. Amazon Delivery Boy बनकर / Amazon Flex से पैसे कमाए !
  • 4. Ebook Publishing / Ebook बेचकर / Amazon Kindle पर किताब बेचकर पैसे कमाए !
  • 5. Amazon Mechanical Turk / MTurk Online Task पूरा करके पैसे कमाए !
  • 6. Amazon Influencer Program से पैसे कमाए !
  • 7. Amazon Business Seller बनकर पैसे कमाए / B2B Selling !
  • 8. Blog बनाकर Amazon Product Promote करके पैसे कमाए !
  • 9. Amazon Dropshipping / Third Party Supplier से माल बेचकर पैसे कमाए !

1. Amazon Affiliate Marketing से कमाई !

Amazon Affiliate Marketing एक ऐसा तरीके है, पैसे कमाने का जिससे आप Amazon से Product को Promote करके बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते है ! इसमें आपने जो Product का Link दिया है, अगर उस Link से कोई Product खरीदता है तो Amazon आपको कमीशन देता है ! Amazon आपको कमीशन 3% से 10% तक का कमीशन देता है !

Example : में आपको इसको एक उदहारण देके समजाता हु ! मान लीजिये मैंने Amazon पे जाके कोई 10,000/- रुपये का Mobile Phone को Promote करने के लिए एक Link बना लिया ! 

अब उस Link को मैंने अपने Whatsapp, Facebook, YouTube या कोई भी Social Site पे Share हु और उस Link पे Click करके Amazon पे जाके उस Mobile Phone को खरीदता है, तो Amazon आपको उस पर 5% कमीशन देता है तो आप Count करिये आपको आपका कमीशन 500Rs. मिलेगा ! Amazon Affiliate Program इस तरह से काम करता है !

Amazon Affiliate Program के फायदे : 

  • बिना सामान रखे पैसे कमा सकते है, आपको कोई भी सामान रखना नहीं है, सिर्फ Treding में चल रहे अच्छे सामान को देखना है और उसका Link बनाके Social Site पे Share करना है ! कमाई अपने आप होगी ! बिना कोई सामान रखे !
  • Amazon पे आपको आपको कोई भी पैसे नहीं देने है, यहाँ आपको Free में Registretion कर सकते है !
  • Amazon हर Selling पर कमीशन देता है ! इसीलिए आप कोई भी सामान का Affiliate Link बनाये Amazon आपको हर Sell पे कमसेकम 3% से लेकर 10% तक का कमीशन देता है ( कमीशन Product पर निर्भर करता है )
  • Amazon पर हजारो Product है, जिसमे से आप कोई भी Product पसंद कर सकते है ! जैसे Mobile, Laptop, Fashion से सबंधित, Beauty से सबंधित सबकुछ यहाँ कवर होता है, इसीलिए आप किसी भी Product का Link बना के Promote कर सकते है, जो Trending में हो उस सामान को बड़ी आसान से आप Sell कर पाएंगे !

Commission Rate कितना मिलता है ?

Amazon पे आपको Commission की बात करे तो वो सामान की Category पे Commission मिलता है ! जैसे की अगर सामान Fashion / कपडे है तो आपको 10% Commission मिलेगा ! वही अगर Mobile / Laptop है तो आपको 1% - 2.5% तक Commission मिलता है ! Book / Kindle में 5% Commission मिलता है !

Amazon Affiliate से कितनी कमाई हो सकती है ?

Amazon Affiliate Marketing से कमाई सामान और आपके ऊपर निर्भर करता है ! अगर रोजाना आप 10 Product Sell करते है तो आपकी अनुमानित कमाई Rs. 500/- से लेकर Rs.2,000/- तक कमा सकते है ! इस हिसाब से आप महीने के 10,000/- से लेकर 1,00,000/- तक कमा सकते है ! 

कमाई किस पर निर्भर करती है ?

  • कितने लोग Link से खरीदते है !
  • कौनसा Product आप Promote करते है ! Commission उसपर निर्भर करता है !
  • Traffic कहा से आ रहा है ! 

Amazon Affiliate Marketing करने के तरीके 

  • अगर आपका Blogger Blog / Website है तो आप उसपर Amazon Affiliate Link Share कर सकते है !
  • YouTube Video से Video की Description में उसका Link Add कर सकते है !
  • Whatsapp से Group में, Direct Message या अपने Status के जरिये Affiliate Link Promote कर सकते है !
  • Instagram में अपनी Profile में Bio में Link Add कर सकते है ! उसका Video भी बना सकते है !
  • Telegram Channel / Group में Share कर सकते है !
  • Facebook Group / Page / Profile में Affiliate Link Add करे !
  • Twitter Profile / DM कर सकते है ! 

Amazon पर सामान बेचकर / Amazon Seller बनकर 


Amazon Seller बनकर आप महीने के रुपये 10,000/- से लेकर रुपये 5 लाख तक कमा सकते है !

Amazon Seller Account बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या है ?

  • Mobile No. और Email Id 
  • Pan Card 
  • GST No 
  • Bank Account Details / IFSC Code 
  • Aadhar Card ( KYC के लिए )

Amazon पर सामान बेचने के फायदे :

  • Amazon Seller Account बनाना Free है !
  • घर बैठे Online दूकान 
  • करोडो ग्राहक तक घर बैठे पहुंच सकते है !
  • Brand बनाने  मौका 
  • बिना अपनी Website के कोई  सामान बेच सकते है !
  • अपनी Product को Sell करने के लिए Amazon Ads का इस्तेमाल कर सकते है !

Amazon सफलता के लिए कुछ सुझाव :

  • Product की सही Category चुने !
  • अच्छी Photo और Details डाले !
  • Time पर Order Proccess करे !
  • Reting और Review पे ध्यान दे !
  • Sponsored Ads का Use करे !

Amazon Seller से कितना कमा सकते है ?

रोज 5 Order * 100Rs. = 500Rs. 
रोज 20 Order * 150Rs. = 3000Rs. 
Top Seller 1 लाख से लेकर 10 लाख तक कमा सकते है !

( कमाई आप पर निर्भर करती है ! )


3. Amazon Delivery Boy बनकर / Amazon Flex से पैसे कमाए !

Amazon Flex को Delivery Boy की Job भी कहते है ! अगर आपके पास एक Bike और एक अच्छा सा Mobile Phone है तो आप आसानी से Delivery Boy की Job पा सकते है ! इससे आप रोजाना 4 से 5 घंटे काम करके 1000Rs. तक कमा सकते है !

Amazon Flex का मतलब है : Amazon Flex = Flexible Time + Amazon Delivery 

Amazon पर आप खुद के Time ( Flexible Time ) में Amazon के पार्सल को डिलेवर करते है और पैसे कमाते है ! 

Amazon Flex कैसे काम करता है ?

  • Amazon Flex App Download करना है !
  • Slot Book करना है, अपने Time के हिसाब से जैसे मान लो आपने Slot Book किया Morning में 10 - 2 या फिर श्याम 4 - 8 बजे 
  • Amazon के वेयरहाउस से पैकेज को उठाना है और 
  • ग्राहकों के दिए Address पे जाके आपको Delivery करना है ! 
  • इसमें आपको हर Delivery पर Payment मिलता है !

Amazon Flex की Job के लिए क्या पात्रता है ?

  • कमसेकम 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए !
  • आपके पास 2 Wheeler Bike / Activa होना चाहिए !
  • आपके ड्राइविंग Licence, Pan Card और Aadhar Card होना चाहिए !
  • आपके पास Smartphone होना चाहिए ! 
  • Bank Details जुरूरी है ( Payment के लिए ) !
  • GST No. ( Part Time Job  इसकी कोई जरुरत नहीं है !

Amazon Flex Job में Payment कैसे आता है ?

  • Amazon Flex में आपको Payment हर सप्ताह ( Weekly ) आपके Bank Account में भेजा जाता है !

कितना कमा सकते है ?

  • पैसे कमाने तो वो तो आपके पर निर्भर करता है ! महीने में 25 दिन काम करके आप 15000Rs. से लेकर 30000Rs. तक कमा सकते है !

Amazon Flex App कहा से Download करे ?

  • ये Application आपको Google Play Store / Apple App Store पर मिल जायेगी ! Link : Flex.Amazon.in 

Amazon Flex के फायदे :

  • आपका कोई  Boss नहीं आप चाहे तब काम कर सकते है !
  • Student और कोई भी Part Time काम कर सकते है !
  • इसमें कमाई अच्छी है - पर Delivery 100Rs. से 150Rs. तक कमा सकते है !
  • इसमें Sign In Free है ! मतलब इसमें कोई Investment नहीं है !

तो दोस्तों, इस तरह से आप महीने के Amazon Flex Job / Delivery Job से महीने के 15000Rs. से 30000Rs. तक बड़ी आसानी से कमा सकते है !  तो अब तो आपको पता चल ही गया होगा की Amazon Delivery Boy की Job कैसे करते है ! अब आपको किसी को भी पूछने की जरुरत नहीं है आप खुद ये Job कर सकते है !


4. Ebook Publishing / Ebook बेचकर / Amazon Kindle पर किताब बेचकर पैसे कमाए !


अगर आप अच्छे लेखक / अच्छे Writer है तो अपनी खुद की Book बनाके Amazon पे बेच सकते है और Amazon से पैसे कमा सकते है !

eBook क्या है ?

  • eBook एक Digital Book होती है, जो किसी Device जैसे Mobile, Laptop, Kindle Device और Computer में पढ़ी जा सकती है ! आप कोई भी Book जैसे कविता है, कहानी है, Knowledge है, Health Tips है, या किसी भी विषय पर eBook लिख सकते है और Amazon पर बेच सकते है !

Amazon KDP क्या है ?

  • Amazon KDP का Full Form : Amazon Kindle Direct Publishing - यह Amazon का Publishing Platform है जहा आप Free में eBook बनाकर Upload करके बेच सकते है ! और हर Sell पर आप 70% तक की Royalty कमा सकते है !

Amazon KDP पर Account कैसे बनाये ?

  • सबसे पहले आप kdp.amazon.com पर जाए !
  • Amazon Account में Lig In करे !
  • अपनी जानकारी भरे जैसे अपनी Profile, Bank Details, Tax Information ........ 

eBook Upload करे :

  • Title : eBook का नाम दे !
  • Author Name : में लिखने वाले का नाम डाले !
  • Description : अपने किताब के बारे में 200 शब्दों में लिखे !
  • Cover Page Upload करे !
  • File Upload करे PDF या फिर Word में !

Amazon आपकी eBook को कहा Publish करता है ?

  • Amazon आपकी Book को भारत और विदेश में भी Publish करता है !

कमाई कैसे होती है ?

  • अब जब आपकी eBook Amazon से खरीदता है तो आपको आपका हिस्सा ( Royalty ) मिलता है !

Payment कैसे मिलती है ?

  • Amazon Payment हर महीने आपके Bank Account में आता है !

कमाई कैसे गिनी जाती है ?

  • मान लो आपकी कोई eBook की 1000 Copies Sell होती है 99Rs. की कीमत की तो आपको 69,000Rs. मिलते है ! इसमें Royalty 70% लगती है ! इसमें आपको बार-बार eBook Upload करने की जरुरत नहीं होती ! सिर्फ एक बार Upload करने पर बार - बार eBook बिकती रहती है !

कौनसी Ebook ज्यादा बिकती है ?

  • सबसे Popular Romance, Horror / Thriller ज्यादा बिकती है ! इसके बाद Motivational / Self Help / Business / Finance / Exam Guide / Health / Yoga / Meditation ....... 

तो दोस्तों, अब तो आपको पता चल ही गया होगा की Amazon पर eBook बेचकर पैसे कैसे कमाए जाते है ! यहाँ से आप महीने के 10000Rs. भी कमा सकते है और 100000Rs. भी, वो आप पर निर्भर करता है ! लेकिन पैसे कमा सकते है यह Final है !


5. Amazon Mechanical Turk / MTurk Online Task पूरा करके पैसे कमाए !


Amazon MTurk ( Mechanical Turk ) से आप घर बैठे बड़ी आसानी से छोटे- छोटे काम जिसे Micro Task कहते है, वो काम करके Amazon MTurk से पैसे कमा सकते है ! छोटे - छोटे काम जैसे Data Entry / Photo को Verification करना / Sarve करना जैसे काम होते है !

Amazon MTurk क्या है ?

  • Amazon Mechanical Turk ( MTurk ) एक ऐसा Online Platform है जहा बड़ी बड़ी कंपनिया छोटे-छोटे काम देती है, जिन्हे आपको पूरा करना होता है और हर काम पूरा करने करने के लिए आपको पैसे मिलते है !

Amazon MTurk की Website क्या है ?

  • www.mturk.com 

Amazon MTurk पर Account कैसे बनाये ?

  • सबसे पहले www.mturk.com Website पर जाए !
  • फिर "Get started with Amazon Mechanical Turk" पर Click करे !
  • अब Worker Account के लिए Apply करे !

Task चुने : 

Task कई प्रकार के होते है, जैसे की 
  • Survey Filling : Form भरना और Feedback देना !
  • Data Entry : Typing या फिर नंबर डालना !
  • Image Tagging : Image को अच्छे से पहचानना !
  • Audio Transcription : Audio को Text में बदलना !
  • Categorization : Product को सही Category में रखना !

Amazon MTurk पर कैसे काम करे ?

  • हर Task की समयसीमा होती है - जैसे 5 मिनिट्स से लेकर 1 घंटे तक की !
  • दिए गए समय में काम करना होता है !
  • Task Submit करते ही जैसे ही Approval के बाद पैसे मिलते है !

Amazon MTurk Payment कैसे मिलता है ?

  • आपको Amazon MTurk Payment Amazon Payment या फिर Payoneer से सीधे आपके Bank Account में Transfer होता है ! अगर आप भारत के है तो आपके लिए Payoneer अच्छा विकल्प हो सकता है !

Amazon MTurk से कमाई कितनी हो सकती है ?

  • Amazon MTurk से कमाई आपके पर निर्भर है ! में आपको अनुमानित कमाई बता सकता हु ! जैसे की एक दिन में आप 1 घंटे काम करते है तो आपको 200Rs. से 500Rs. तक कमा सकते है ! ठीक उसी तरह आप दिन में 4 से 5 घंटे काम करते है तो आप 500Rs. से लेकर 2000Rs. तक कमा सकते है ! इसी तरह आप महीने में 30 दिन काम करते है तो आपकी अनुमानित कमाई कुछ 10000Rs. से लेकर 35000Rs. / 40000Rs. तक कमा सकते है !

एक Task पर कितना Paymet मिलता है !

  • हर Task पर आपको $0.01 से लेकर $20 तक प्रति Task कमा सकते है !

काम कहा करे ?

  • आप घर बैठे Internet और Laptop / Mobile Phone से काम कर सकते है !

क्या इसमें कोई समय होता है ?

  • इसका कोई समय नहीं होता, आपको जब मन करे काम कर सकते है ! आपको कोई पूछने वाला नहीं होगा ! आप खु अपने Boss है !

Amazon MTurk में कोई पैसे लगते है ?

  • नहीं, आपको कोई भी पैसे नहीं लगते ! आप यहाँ Free में Account बना सकते है !

तो दोस्तों, इसी तरह से आप आप भी Amazon MTurk से महीने के 10000Rs. से लेकर 35000Rs. कमा सकते है, वो भी घर बैठे ! 

6. Amazon Influencer Program से पैसे कमाए !

Amazon Influencer Program से पैसे कमाना भी आसान है ! इसमें आपको Amazon आपको एक खुद का Storefront देता है ! जैसे Facebook पर हम खुद का एक Page बनाते है ठीक उसी तरह हम यहाँ अपना Amazon पे एक Store बनाना होता है और उस Link से पैसे कमा सकते है जैसे कोई Product खरीदता है तो ! यहाँ पे आपको पर Product 3% से लेकर 10% तक Commission देता है !

Amazon Influencer Program से पैसे कैसे कमाए ?

  • सबसे पहले तो आप उसकी Website www.affiliate-program.amazon.in/influencer पर जाए !
  • फिर अपने Amazon Account से Log In करे !
  • फिर आपको Facebook / YouTube / Instagram करना होगा !
  • Amazon आपकी Profile की Reach और Engagement देखकर Approval देता है !
अपना StoreFront बनाये : जिसमे 
  • एक अच्छा Username और Display Name पसंद करे !
  • अपने Store में अलग-अलग Product का List बनाये !
  • फिर अपने StoreFront या Product Link को Share करे !

आपने अपनी बनाई हुई StoreFront या Product Link को कहा शेयर करे ?

  • YouTube पे Video बनाकर शेयर करे या Video के Description में उसका Link Add कर सकते है !
  • Instagram Profile में Bio में Link Add कर सकते है ! या Reels / Story में Tags कर सकते है !
  • Blog / Website में आप किसी भी Post में उसका Link Add कर सकते है या फिर Blog / Website के Home Pages / Side में Banner बनाके या अपने Blog / Website में कही भी उसे Share कर सकते है !
  • इसके अलावा आप WhatsApp है / Telegram है वहा पे आप आप उसका Link Share कर सकते है !

Commission कब मिलता है ?

  • जब आपके Share की हुई Link से कोई Product खरीदता है तो आपको Commission मिलता है ! 
तो दोस्तों, हमने आगे बताया की Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाते है ? ठीक वैसे ही है ये इसीलिए इसमें ज्यादा जानकारी देने की जरुरत नहीं है मुझे ! लेकिन कुछ ख़ास बात ये है की पैसे कितने कमा सकते है वो तो आप पर ही निर्भर करता है ! और हां,,, जिसके पास Social Media पर ज्यादा Followers है, वो इससे ज्यादा पैसे कमा सकता है !

7. Amazon Business Seller बनकर पैसे कमाए / B2B Selling !

Amazon Business Seller क्या है ?

  • Amazon Business Seller से पैसे कमाने के लिए आपके पास Amazon पर खुद का एक Store खोलना होता है ! और उन्हें Product List बनाकर उन्हें Sell  करना है !

Amazon Business Seller कैसे बने ?

  • सबसे पहले आप www.sellercentral.amazon.in !
  • उसके बाद "Register Now" पर Click करे !
  • Mobile या Email Id से Sign Up करे !
फिर जरुरी Document Upload करे : जैसे 
  • GST नंबर 
  • Pan Card 
  • Bank Account Details 
  • Aadhar Card 
  • Business Address 
  • फिर Seller Central  के Dashbord पर जाकर "Amazon Business" पर Click करके अपने Account को Business Account में Convert करे !
  • अब आप अपने Product को List करे ! जिसमे, अपनी Product की Details / Image /Price / Delivery Option जोड़े ! और हां High Quality Image और Clear Description देना जरुरी है !

आप Delivery Method चुने की :

  • FBA ( Fulfilled by Amazon ) : इस Option में Amazon आपका सामान खुद अपने गोदाम में रखता है और खुद Pack करके भेजता है !
  • FBM ( Fulfilled by Merchant ) : इसमें आप खुद Pack करते है और खुद Customer को भेजते है !

Amazon Business में चलनेवाले Product :

  • Office Stationary जिसमे Pen, Paper, File, Marker 
  • Electronic सामान में Printer / Scanner 
  • Computer / Laptop 

Amazon Business Seller बनाना Free है ?

  • हां, पर Amazon Commission लेता है, हर Sell पर 
इसमें ख़ास बात यह है की आपके पास GST नंबर नहीं है तो आप Account नहीं बना पाएंगे ! तो दोस्तों, Amazon Business Seller से पैसे कमा भी आसान है ! इससे आप अपने कार्य के हिसाब से पैसे कमा सकते है !

8. Blog बनाकर Amazon Product Promote करके पैसे कमाए !


दोस्तों, हमने आगे जाना की Amazon Affiliate Program से पैसे कैसे कमाते है ? बस यही जानकारी यहाँ देनी है, उसमे हमने Link को बनाकर सभी जगह Share करना था और इसमें आपको जो Blog बनाने की बात कर रहा हु वो है खुद Amazon की Product की Post अपने Blog पे Share करना है ! और अपना Link भी Add करना है पैसे दोनों तरफ से आप कमा सकते है ! एक तो Amazon से और Google AdSense से !

आपको में एक Example देके समजाता हु ! 
               मान लीजिये आपने Amazon से कुछ Mobile Phone के बारे में पढ़ा है / देखा है की 10000Rs. से 15000Rs. में कुछ नए Mobile Launch हुए है ! आपको अब कुछ नहीं उस Related Post अपने Blog पर Share करनी है - जैसे की "15000Rs. में मिलने वाले Top 10+ Mobile Phone"

यहाँ पे आपको इस Post में अपने Affiliate Program की Link भी Add करनी है ! और इसे सभी Social Site पे Share पे Share ! Blog का Traffic भी बढ़ेगा और Amazon Link से पैसे भी कमा सकते है ! जब Post पढ़ी जाएगी तो Viewer आपके दी गई Link से Product पर जाएगा और खरीदेगा भी उसी Link से ! और आपको Commission भी मिलता रहेगा !

तो इसी तरह से आप Blog बनाकर Amazon Product Promote करके बड़ी आसानी से महीने 25000Rs. से भी ज्यादा कमा सकते है !

9. Amazon Dropshipping / Third Party Supplier से माल बेचकर पैसे कमाए !


हमने आगे देखा की Amazon Seller Account से पैसे कैसे कमाए ? ठीक वही यहाँ है - इसीलिए हम पजल जानते है Dropshipping के बारे में !

Amazon Dropshipping क्या है ?

समज लीजिये आप Amazon पे आप Seller है, और Amazon पर कोई ग्राहकने Branded Smartwatch Order की है लेकिन आपके पास Stock में नहीं है और आप किसी दूसरी जगह से सीधे ग्राहक के Address पे भेजते है तो उसे Amazon Dropshipping / Third Party Supplier कहते है !

इसमें आप कैसे कमाते है ? ये सवाल आपके मन में होगा तो में आपको बता दू की कोई Order करता है और आप किसी और जगह से सामान मंगवाते है तो उसके बिच जो मार्जिन रखकर सामान बेचा जाता है, जिससे पैसे कमा सकते है !

Amazon आजके समय में Online shopping Platform नहीं, बल्कि कमाई करने का माध्यम भी बन चुका है ! आप एक Student हो / कोई businessman हो / या फिर Housewife - Amazon हर किसी के लिए कमाई का माध्यम है / और कमाई के कई मौके प्रदान करता है ! 

पहला कदम छोटा हो सकता है शरुआत करने का, लेकिन जब आप शरुआत करते है तो आपको पैसे कमाने के कई रास्ते मिल जाते है ! तो ये थी जानकारी "Amazon से पैसे कैसे कमाए ? 2025 के Top 10+ तरीके ( हिंदी में पूरी जानकारी )" ! अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो आप इसे Social Account Facebook / WhatsApp / Twitter / X / Telegram / पे Share जरूर करे ताकि कोई आपका दोस्त इस जानकारी को पढ़े और उसके लिए पैसे कमाना आसान हो !

Comments